¡Sorpréndeme!

Chana Dal Cutlets, Kebabs Recipe | ऐसे बनायें चना दाल कटलेट्स | Boldsky

2018-07-18 12 Dailymotion

झटपट बनाएं जाने वाले नाश्तों की फेहरिस्त यूं तो बहुत लंबी है। लेकिन जब बात टाइम के साथ-साथ न्यूट्रिशियन की भी आती है तो यही लिस्ट थोड़ी छोटी हो जाती है। ऐसे में अगर आप कुछ नया और फटाफट बनने वाले कुरकुरे नाश्ते के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 'चना दाल कटलेट’ की रेसिपी।
ये बनने में आसान होने के साथ ही न्यूट्रिशियन वैल्यू में भी हाई है।